गूगल पिक्सल वॉच 3 के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या कुछ मिलेगा खास
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें कंपनी पिक्सल 9 सीरीज और पिक्सल बड्स प्रो 2 के साथ पिक्सल वॉच 3 को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने आगामी वॉच के फीचर्स को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट में इसके फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। गूगल पिक्सल वॉच 3 में पतले बेजल के साथ बेहतर डिजाइन शामिल होगा।
आकार
2 आकार में उपलब्ध होगी पिक्सल वॉच 3
एंड्रॉयड हेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने पिक्सल वॉच 2 को 41mm के एक आकार में लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी गूगल पिक्सल 3 वॉच को 2 आकर में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 41mm और 45mm शामिल होगा।
पिक्सल वॉच 3 स्मार्टवॉच में गूगल की 'एक्टुआ' डिस्प्ले ब्रांडिंग भी पेश कर सकती है, जिसमें अब डिस्प्ले 2,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट कर सकती है, जो पिक्सल वॉच 2 में यह 1,000 निट्स थी।
बैटरी
आगामी वॉच में मिलेगी बड़ी बैटरी
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल वॉच 3 के लिए कंपनी 24 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा बनाए रख सकती है। हालांकि, लंबे बैकअप के कंपनी एक नया बैटरी सेवर मोड पेश कर सकती है, जो बैटरी लाइफ़ को 36 घंटे तक बढ़ा देगी।
इसके अतिरिक्त, पिक्सल वॉच 3 के 41mm मॉडल के लिए चार्जिंग गति में 20 प्रतिशत सुधार किया जाएगा, जिससे तेजी से टॉप-अप संभव हो सकेगा। 45mm मॉडल में भी फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर भी मिलेंगे खास
पिक्सल वॉच 3 के लिए गूगल अपने मैप्स ऐप को ऑफलाइन क्षमताओं के साथ बेहतर बना रही है, जिससे यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी मैप्स एक्सेस कर सकेंगे।
इसके अलावा, वॉलेट ऐप को सार्वजनिक परिवहन और एक्सेस फीचर्स का सपोर्ट करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे स्मार्टवॉच यूजर्स अपने डिवाइस का उपयोग भुगतान करने के साथ-साथ कई अन्य कार्यों के लिए कर सकेंगे। गूगल होम ऐप को भी बड़ा अपग्रेड मिल सकता है।