गूगल पिक्सल 9 सीरीज अगले हफ्ते होगी लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी गूगल 14 अगस्त को अपने मेड बाय गूगल इवेंट को आयोजित करने वाली है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सीरीज में 4 नए मॉडल होंगे, जिसमें पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड शामिल होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज से जुड़े कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
बेस और प्रो मॉडल में होगी समान डिस्प्ले
लीक के अनुसार, गूगल पिक्सल 9 मॉडल में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। पिक्सल 9 प्रो बेस पिक्सल 9 के समान 6.3 की इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। पिक्सल 9 प्रो XL में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 6.3 इंच की बाहरी डिस्प्ले और अनफोल्ड होने पर 8 इंच की बड़ी मुख्य स्क्रीन मिलने का अनुमान है। यह हैंडसेट काला, हल्का ग्रे, पोर्सिलेन और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा।
चिपसेट और बैटरी
पिक्सल 9 सीरीज गूगल के नवीनतम टेंसर G4 चिपसेट से लैस हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 9 सीरीज में बढ़ी हुई चार्जिंग स्पीड होगी, पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो केवल 30 मिनट में 55 प्रतिशत बैटरी लाइफ तक पहुंचने में सक्षम होंगे। पिक्सल 9 प्रो XL में 5,060mAh की बैटरी होगी, जो पिक्सल 8 प्रो में मौजूद 5,050mAh की बैटरी से थोड़ी बड़ी होगी। गूगल सभी मॉडलों के लिए 24 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करेगी।
कैमरे में क्या कुछ मिलेगा?
कैमरे के लिए गूगल बेस पिक्सल 9 को 10.5MP का फ्रंट कैमरा देगी। रियर पैनल पर 50MP का मुख्य और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर, पिक्सल 9 प्रो में 42MP का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस होगा। गूगल ने पुष्टि की है कि पिक्सल 9 सीरीज AI चैटबॉट जेमिनी के साथ लॉन्च होगी।