स्मार्टफोन्स नहीं बनाएगी LG, बंद करेगी अपना मोबाइल बिजनेस- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेक कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपना मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस बंद कर सकती है, यह बात नई रिपोर्ट में सामने आई है।
Donga Ilbo की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपना यूनिट बेचने की कोशिश की लेकिन जर्मनी की कंपनी वोक्सवैगन और वियतनाम के विनग्रुप JSC के साथ बात नहीं बनी।
बीते दिनों LG इलेक्ट्रॉनिक्स CEO क्वॉन बॉन्ग-सिओक ने कहा था कि कंपनी अपने सभी लॉस-मेकिंग बिजनेस कवर करने से जुड़े विकल्पों पर विचार कर रही है।
बयान
मोबाइल बिजनेस को हो रहा है नुकसान
कंपनी CEO ने अपने कर्मचारियों से कहा, "मोबाइल डिवाइसे के ग्लोबल मार्केट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है, LG के लिए यब एक बड़ा और जरूरी फैसला लेने का वक्त है। कंपनी सभी संभव विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें स्मार्टफोन बिजनेस की बिक्री, इसे खत्म करने या कम करने जैसी बातें शामिल हैं।"
कंपनी को उम्मीद के मुताबिक सेल देखने को नहीं मिल रही, जिसके चलते बिजनेस बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।
एक्सप्लोरर
खास एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट लाई थी कंपनी
हाल ही में LG अपना खास एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट लेकर आई, जिसका मकसद बिल्कुल अलग डिजाइन वाले फोन तैयार करना था।
इसका पहला फोन LG विंग पिछले साल लॉन्च किया गया, जिसमें 'T' लेटर के आकार में खुलने वाला स्विवलिंग डिस्प्ले दिया गया था।
वहीं, इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कंपनी ने अपना रोलेबल स्मार्टफोन भी शोकेस किया था।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि रोलेबल फोन पर काम अब भी जारी है और इसे रोका नहीं गया है।
फैसला
अप्रैल में हो सकती है घोषणा
LG अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने से जुड़े फैसले की आधिकारिक घोषणा कर्मचारियों के साथ अप्रैल की शुरुआत में कर सकती है।
कभी LG दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल थी, हालांकि बाद में ऐपल और सैमसंग का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा और LG पीछे रह गई।
भारत में भी बजट सेगमेंट का बड़ा हिस्सा शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों के पास है और दूसरे ब्रैंड्स के पास जगह बनाने के लिए बहुत कम स्पेस बचा है।
नुकसान
कर्मचारियों को नुकसान से बचाने की कोशिश
एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले पांच साल में LG को करीब 4.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
कंपनी का मोबाइल बिजनेस बंद करने से नौकरियां ना जाएं और कर्मचारियों पर असर ना पड़े, इसे लेकर CEO ने खुद बेहतर कदम उठाने का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा है, "स्मार्टफोन बिजनेस ऑपरेशन से जुड़ा कोई भी कदम उठाने की स्थिति में हम कर्मचारियों का ध्यान रखेंगे इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।"