LG ने भारत में उतारे तीन नए स्मार्टफोन्स W41, W41+ और W41 प्रो, जानिये खूबियां
LG ने भारत में W41 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत देश में तीन नए स्मार्टफोन्स W41, W41+ और W41 प्रो लॉन्च हुए हैं। बता दें कि इस सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन्स में एक ही कैमरा सेटअप, समान बैटरी दी गई हैं। यहां तक कि इनका प्रोसेसर भी एक ही है। केवल इनकी रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और इंटरनल स्टोरेज अलग-अलग है। इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में नीचे से जानें।
कैसी है स्मार्टफोन्स का डिजाइन?
LG W41, W41+ और W41 प्रो में एक पंच होल कट आउट डिस्प्ले दी गई है। इनमें बॉटम बेजल और राइट यानी दायीं ओर एक गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन्स रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720x1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि इनका वजन 201 ग्राम है।
तीनों स्मार्टफोन्स में दी गई दमदार बैटरी
LG W41 के तीनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। ये तीनों एंड्रॉइड 10 पर चलते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला 5,000mAh का बैटरी पैक दिया गया है। LG W41 में 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज और LG W41+ में 4GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज और LG W41 प्रो में 6GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज मिल रहा है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
LG W41 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ चार कैमरे लगे हैं। इनमें पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया है।
क्या है कीमत?
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 के साथ-साथ GPS और एक टाइप C पोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि ये तीनों स्मार्टफोन दो कलर ऑपशन्स मैजिक ब्लू और लेजर ब्लू में लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब अगर इनकी कीमत की बात करें तो W41 की कीमत 13,490 रुपये है। W41+ को देश में 14,490 रुपये के साथ उतारा गया है और W41 प्रो की कीमत 15,490 रुपये तय की गई है।