डुअल रियर कैमरे वाला लेनोवो टैब P12 प्रो भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत
लेनोवो कंपनी टैबलेट रेंज का विस्तार करते हुए भारत में लेनोवो टैब P12 प्रो को लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने इस नए टैबलेट को पिछले साल ग्लोबली पेश किया था, जिसे अब भारतीय टैबलेट बाजार में एंट्री मिल चुकी है। टैबलेट में 12.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा टैबलेट में 10,200mAh बैटरी समेक कई खूबियां दी गई हैं।
लेनोवो टैब P12 प्रो टैबलेट में है 12.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले
लेनोवो टैब P12 प्रो टैबलेट में 12.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो (2,500x1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें HDR 10+ सपोर्ट और डिस्प्ले 400nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए टैब में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। लेनोवो का यह टैबलेट 5.63mm पलताा और टैब के चारों तरफ बेहद पतले बेजल दिए गए हैं। इसका वज़न 565 ग्राम है।
लेनोवो टैब P12 प्रो टैब में है स्नेपड्रैगन 870 SoC चिपसेट का इस्तेमाल
लेनोवो टैब P12 प्रो टैब में स्नेपड्रैगन 870 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो का टैब अभी भी एंड्रॉयड 11 OS पर काम करत है, जबकि एंड्रॉयड 13 आने वाला है। टैब में दो माइक्रोफोन और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ JBL स्पीकर मिलते हैं।
लेनोवो टैब P12 प्रो टैब में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लेनोवो टैब P12 प्रो टैब में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 10,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे का ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक देता है।
जानें लेनोवो टैब P12 प्रो टैब की कीमत
लेनोवो टैब P12 प्रो टैब की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है। हालांकि, यह टैबलेट अभी ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। इस टैबलेट को स्टॉर्म ग्रे कलर में लिया जा सकता है। एक प्रेस नोट में, लेनोवो ने बताया कि एंड्रॉयड टैबलेट लेनोवो इंडिया वेबसाइट और स्टोर और अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह टैबलेट जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
लेनोवो कंपनी ने अपना पहला टैबलेट LePAD को 2011 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत $533 थी। भारतीय करेंसी के अनुसार, आज के समय इस टैबलेट की कीमत लगभग 41.000 रुपये होगी। इस टैबलेट में 10.1 इंच की डिस्प्ले दी गई थी।