कार्बन लेकर आई 'मेड इन इंडिया' स्मार्ट LED टीवी रेंज, कीमत 7,990 रुपये से शुरू
भारतीय टेक कंपनी कार्बन ने टीवी मार्केट में कदम रखा है और नई स्मार्ट LED टीवी रेंज लेकर आई है। बजट स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने वाली कंपनी अब अफॉर्डेबल प्राइस पर टीवी ऑफर करेगी। 'मेड इन इंडिया' और 'मेड फॉर इंडिया' वादे के साथ कार्बन की कोशिश कम कीमत में स्मार्ट टीवी और LED टीवी की रेंज ग्राहकों तक पहुंचाने की है। नए टीवी मॉडल्स की बिक्री के लिए कंपनी ने रिलायंस डिजिटल स्टोर से पार्टनरशिप की है।
कंपनी MD ने दी प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी
नई स्मार्ट टीवी रेंज के बारे में कार्बन MD प्रदीप जैन ने कहा, "डिजिटल इंडिया की शुरुआत के साथ ही भारत के कस्टमर्स ज्यादा एजुकेटेड, वेल-इन्फॉर्म्ड हुए हैं और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स के साथ बेहतर वैल्यू तलाश रहे हैं।" प्रदीप ने कहा, "स्मार्ट LED टीवी और LED टीवी मॉडल्स की नई रेंज लॉन्च करते हुए हमारी कोशिश नए भारत के स्मार्ट टीवी कंज्यूमर्स को नए इनोवेशन के साथ बेहतर वैल्यू देने की है।"
अलग-अलग स्क्रीन साइज में टीवी लाई कार्बन
कार्बन ने भारतीय मार्केट में अलग-अलग स्क्रीन साइज में टीवी मॉडल्स लॉन्च किए हैं। स्मार्ट LED TV रेंज में KJW39SKHD, KJW32SKHD (बेजल-लेस डिजाइन) और KJWY32SKHD मॉडल्स शामिल हैं। वहीं, LED TV रेंज में KJW24NSHD और KJW32NSHD मॉडल्स शामिल हैं, जिनके साथ बेजल-लेस डिजाइन के अलावा पावरफुल साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा। कंपनी ने सभी मॉडल्स की कीमत नहीं बताई है लेकिन सामने आया है कि इन्हें बजट प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
7,990 रुपये से शुरू होगी कीमत
कार्बन ने बताया है कि नए टीवी मॉडल्स की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि स्मार्ट टीवी रेंज के साथ कंज्यूमर्स को शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस मिलेगी और थिएटर जैसे अनुभव के लिए इसमें वाइड-व्यूइंग ऐंगल मिलेगा। प्री-इंस्टॉल्ड मूवी बॉक्स के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट मिलेगा और वे सैकड़ों फिल्में देख पाएंगे। कार्बन की मानें तो नए टीवी मॉडल्स में कई कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे और इन्हें एकसाथ कई डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकेगा।
पहला 5G स्मार्टफोन लेकर आई लावा
भारतीय कंपनियों का देश में स्मार्टफोन मार्केट शेयर बहुत कम है और ऐसे में लावा की ओर से पहला 5G डिवाइस लावा अग्नि 5G लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस फोन का टीजर शेयर किया है और बताया है कि इस डिवाइस को 9 नवंबर को एक वर्चुअल इवेंट में रिलीज किया जाएगा। इस डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर के अलावा 90Hz हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
ऐसे होंगे नए लावा डिवाइस क फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो लावा अग्नि 5G में 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिल सकता है, जिसमें मेन सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। यह डिवाइस सिंगल ब्लू कलर में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 19,999 रुपये के करीब हो सकती है। लावा के अलावा माइक्रोमैक्स दूसरी कंपनी है, जो भारत में बने स्मार्टफोन ऑफर कर रही है।