भारत में 12,000 रुपये से कम होगी जियोफोन 5G की कीमत
रिलायंस जियो कंपनी भारत में जल्द ही अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। माना जा रहा है कि जियोफोन 5G भारतीय मोबाइल मार्केट में 12,000 से कम कीमत पर उपलब्ध होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो का आगामी स्मार्टफोन कई वेरिएंट में लॉन्च होगा। बता दें, भारत में आधिकारिक तौर से एक अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी।
भारत में होगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
भारत में जियोफोन 5G की कीमत का उद्देश्य जनता को आकर्षित करना हो सकता है। अगर फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम होगी तो यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। अगर इस 5G फोन में बेहतर स्पेसिफिकेशन नहीं मिले तो इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है, क्योंकि भारत में पोको कंपनी का M4 5G स्मार्टफोन पहले से ही उपलब्ध है। पोको M4 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।
जियोफोन 5G स्मार्टफोन में होगी 6.5 इंच की डिस्प्ले
जियोफोन 5G स्मार्टफोन को पतले बेजल्स और पंच होल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कई वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा हो सकती है। इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ होगा। जियोफोन 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन में आठ मेगापिक्सल का होगा फ्रंट कैमरा
जियोफोन 5G में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें ऑटोफोकस लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया जा सकता है।
4GB रैम के साथ आएगा जियोफोन 5G
जियोफोन 5G स्मार्टफोन में कम से कम 4GB रैम के साथ ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा। फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल होना चाहिए।
1 अक्टूबर को देश में शुरू होंगी 5G सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को होने वाले 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' कार्यक्रम में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस भी दिवाली से जियो की 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है। यह सेवा सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू की जाएंगी। वहीं, एयरटेल भी देश के बड़े शहरों में अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू कर देगी। यह सेवा देश के बड़े शहरों से शुरू होगी।