सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगी रिलायंस जियो, लीक हुए जियोबुक के स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में जियोफोन नेक्स्ट मार्केट में उतारा है और अब कंपनी नया बजट लैपटॉप भी लॉन्च कर सकती है।
सस्ते जियोबुक के स्पेसिफिकेशंस गीकबेंच पर लीक हुए हैं और सामने आया है कि यह डिवाइस मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर पावर्ड होगा।
लीक्ड लिस्टिंग में सामने आया है कि जियो का नया लैपटॉप विंडोज के बजाय एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें 2GB रैम मिलेगी।
रिपोर्ट
जियोबुक को मिला इतना गीकबेंच स्कोर
मायस्मार्टप्राइस की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जियोबुक गीकबेंच पर NB1112MM मॉडल नंबर के साथ दिखा है।
2GB रैम वाले इस लैपटॉप में मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर मिलने की बात की जा रही है।
लिस्टिंग में बताया गया है कि इस डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट में 1,178 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,246 पॉइंट्स मिले।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियोबुक लैपटॉप में एंड्रॉयड 11 पर आधारित कस्टम जियोOS मिल सकता है।
मॉडल्स
एक से ज्यादा मॉडल्स ला सकती है कंपनी
सितंबर, 2021 में डिवाइस के ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट होने की बात भी सामने आई थी।
जियो के नए लैपटॉप के तीन अलग-अलग वेरियंट्स सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए गए थे।
तीन इंटरनल मॉडल डेजिग्नेशंस लीक्स में सामने आए थे, जो NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM हैं।
कयास लग रहे हैं कि जियोबुक तीन अलग-अलग वेरियंट्स में लॉन्च होगा। ये वेरियंट्स एक जैसे स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के साथ अलग-अलग रैम और स्टोरेज कैपेसिटी ऑफर कर सकते हैं।
फीचर्स
ऐसे हो सकते हैं जियोबुक के स्पेसिफिकेशंस
XDA डिवेलपर्स की ओर से कहा गया था कि जियोबुक में 1366x768 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाला HD डिस्प्ले मिल सकता है।
इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 665 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ दिया जाएगा, जिसके साथ 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मिल सकता है।
डिवाइस में मिनी-HDMI कनेक्टर, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं।
इस अफॉर्डेबल लैपटॉप में कंपनी की जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस जैसी ऐप्स भी प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकती है।
इमेज
लीक हुई थी डिवाइस की प्रोटोटाइप इमेज
बीते दिनों लैपटॉप की एक फोटो सामने आई थी लेकिन इसे प्रोटोटाइप इमेज माना जा रहा है और फाइनल प्रोडक्ट इससे अलग हो सकता है।
तस्वीर में बेशक डिवाइस में विंडोज-की नजर आ रही हो लेकिन फाइनल प्रोडक्ट में इसे हटाया जा सकता है क्योंकि लैपटॉप एंड्रॉयड OS पर काम करेगा।
जियोबुक तैयार करने के लिए कंपनी ने चाइना-बेस्ड ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जो थर्ड-पार्टीज के लिए मोबाइल डिवाइस और सॉफ्टवेयर बनाती है।
हार्डवेयर
जियो के हार्डवेयर का है बड़ा मार्केट
जियो ने भारत में 4G कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कम कीमत में जियोफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें टियर-2 और टियर-3 क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
कंपनी एक बार फिर अपने 5G सेवा के साथ यही प्रक्रिया दोहराना चाहेगी।
जियो के हार्डवेयर में केवल उसका सिम कार्ड और नेटवर्क सेवाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलता है।
लैपटॉप के साथ कंपनी की कोशिश स्टूडेंट्स को टारगेट करने की होगी।