ISRO प्रोबा-3 मिशन आज करेगा लॉन्च, ऐसे देख सकेंगे आप इसे लाइव
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोबा-3 मिशन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज (4 दिसंबर) लॉन्च करने वाला है। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य सूर्य के कोरोना का अध्ययन करना है। यह मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज शाम 04:08 बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की मदद से उड़ान भरेगा। अंतरिक्ष मिशन में रुचि रखने वाले लोग आज इस विशेष मिशन के लॉन्च को लाइव देख सकेंगे।
कैसे देख सकेंगे लॉन्च को लाइव?
ESA के प्रोबा-3 मिशन के लॉन्च को ISRO आज लाइवस्ट्रीम करेगा। आप शाम करीब 04:00 से ही इस मिशन के लॉन्च को ISRO की आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे। इसके साथ ही ISRO मिशन के लॉन्च को फेसबुक और एक्स जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीम करेगा। प्रोबा-3 मिशन ISRO और ESA के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष साझेदारी में प्रगति को उजागर करता है।
प्रोबा-3 मिशन क्या है?
प्रोबा-3 मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है। इसमें कोरोनाग्राफ और ऑकुल्टर नामक 2 सैटेलाइट्स शामिल होंगे, जो एक दूसरे से 150 मीटर की दूरी पर उड़ान भरेंगे। यह मिशन सूर्य के कोरोना को अधिक सटीकता से देखने में मदद करेगा। इसके उपकरण सूर्य के वातावरण और सौर प्रक्रियाओं को समझने में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इससे अंतरिक्ष मौसम के बारे में हमारा ज्ञान बेहतर होगा और भविष्य के मिशनों के लिए नए रास्ते खुलेंगे।