ISRO ने शुरू की गगनयान मिशन की उल्टी गिनती, अंतरिक्ष दिवस से पहले साझा किया वीडियो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए ISRO ने कहा है कि गगनयान मिशन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गगनयान मिशन के तहत ISRO भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा। ISRO ने वीडियो में यह भी कहा है कि गगनयान मिशन तो बस शुरुआत है।
क्या है गगनयान मिशन?
गगनयान मिशन को हेवी-लिफ्ट लॉन्चर LVM-3 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के उद्देश्य में अंतरिक्ष यात्रियों की टीम को पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की निचली कक्षा में ले जाना और अंतरिक्ष में 3 दिन समय बिताने के बाद उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है। गगनयान मिशन के लिए जिन्हें चुना गया है, उनमें भारतीय वायु सेना के 4 परीक्षण पायलट प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।