Page Loader
प्रोबा-3 मिशन का लॉन्च टला, ISRO ने दी ये जानकारी
प्रोबा-3 मिशन का आज होने वाला लॉन्च टला (तस्वीर: ISRO)

प्रोबा-3 मिशन का लॉन्च टला, ISRO ने दी ये जानकारी

Dec 04, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोबा-3 मिशन के लॉन्च को आज (4 दिसंबर) टाल दिया है। ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि अंतरिक्ष यान में कुछ तकनीकी खराबी सामने आने के कारण आज मिशन को लॉन्च नहीं किया जाएगा। मिशन को आज शाम 04:08 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए जाने की योजना थी।

लॉन्च

अब कब लॉन्च होगा प्रोबा-3 मिशन?

ISRO ने एक्स पोस्ट में बताया है कि पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की मदद से प्रोबा-3 मिशन को अब कल शाम 04:12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस मिशन का उद्देश्य सूर्य के कोरोना और उसके साथ होने वाली गतिविधियों के बारे में अध्ययन करना है। इस अध्ययन से अंतरिक्ष मौसम के बारे में भविष्यवाणी करना संभव हो सकेगा, जिससे भविष्य में अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं से निपटने में मदद मिलेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ISRO का पोस्ट