iQOO Z6X 5G स्मार्टफोन भारत में दूसरे नाम से होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
iQOO कंपनी iQOO Z6 और iQOO Z6X 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है और रिपोर्ट है कि इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने iQOO Z6 मॉ़डल को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है, लेकिन चीन में लॉन्च किया गया फोन भारत जैसा नहीं है। इसमें प्रोसेसर का अंतर देखा गया है।
चीन में लॉन्च किए गए iQOO Z6 में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है।
जानकारी
भारत में iQOO Z6X दूसरे नाम से हो सकता है लॉन्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में iQOO Z6X स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। चीन के अलाावा यह स्मार्टफोन कहीं भी उपलब्ध नहीं है और भारत में यह स्मार्टफोन दूसरे नाम से लॉन्च होगा।
संकेत मिले हैं कि iQOO Z6X भारत में iQOO Z6 प्रो SE या iQOO Z6 लाइट के नाम से आ सकता है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। फोन संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
स्पेसिफिकेशन
iQOO Z6X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च हुए iQOO Z6X स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ओरिजिनOS ओशन पर काम करता है।
स्मार्टफोन में 6.000 mAh की बैटरी है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
कैमरा
iQOO Z6X में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
iQOO Z6X स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैंमरा शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, USB टाइप-C और 3.5mm का एक हेडफोन जैक शामिल है।
कीमत
iQOO Z6x स्मार्टफोन की कीमत
iQOO Z6x स्मार्टफोन को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,983 रुपये) है।
इसके अलावा, 8GB+128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,316 रुपये) है। फोन का टॉप एंड हाई 8GB+256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,651 रुपये) है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू में उपलब्ध है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
iQoo एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय चीन के डोंगगुण, ग्वांगडोंग में स्थित हैं। यह वीवो की सहायक कंपनी है, जिसे 30 जनवरी, 2019 में एक स्वतंत्र ब्रांड घोषित कर दिया गया था।