
13 अप्रैल को लॉन्च होगा iQOO नियो 6 स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO नियो 6 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह फोन चीन में अप्रैल में लॉन्च होने वाला है।
पिछले साल कंपनी ने अपनी नियो सीरीज के तहत iQOO नियो 5 और iQOO नियो 5s को लॉन्च किया था।
इस स्मार्टफोन में होल पंच डिस्प्ले की सुविधा के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SOC द्वारा संचालित किया जा सकता है।
लॉन्चिंग
13 अप्रैल को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
कंपनी ने वीबो पर एक पोस्ट शेयर कर iQOO नियो 6 फोन की लॉन्च डेट को टीज किया और बताया कि यह स्मार्टफोन 13 अप्रैल को लॉन्च होगा।
हालांकि, लॉन्च इवेंट का समय नहीं बताया गया है।
यह फोन एक गेमिंग डिवाइस होगा।
इसके अलावा उम्मीद है कि भारत में यह फोन एक अलग ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकता है, जैसे चीन में नियो 5S को भारत में iQOO 9 SE के रूप में लॉन्च किया गया था।
डिस्प्ले
हैंडसेट में हो सकती है 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले
iQOO नियो 6 हैंडसेट में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा।
लीक के मुताबिक, iQOO नियो 6 में पतले बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आ सकता है।
iQOO नियो 6 के तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।
प्रोसेसर
फोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SOC प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्ट फोन क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SOC द्वारा संचालित किया जा सकता है।
OS की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Origin OS के साथ आ सकता है।
हैंडसेट को पहले गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर I2126 के साथ देखा गया था। इसमें फोन को एड्रेनो 642L GPU के साथ एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC सपोर्ट के साथ आना बताया गया था।
कैमरा
हैंडसेट में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के पीछे फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2x जूम वाला एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल हो सकता है।
पॉवर देने के लिए यह फोन 4,700mAh बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
जानकारी
iQOO नियो 6 की कीमत
91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO नियो 6 की कीमत लगभगत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है। दरअसल, कंपनी की तरफ से iQOO नियो 6 की कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं की गई है।