Page Loader
आईफोन SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें कैसा होगा फोन
आईफोन SE 4 फेस आईडी पेश करने वाला पहला SE मॉडल होगा (तस्वीरः ऐपल)

आईफोन SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें कैसा होगा फोन

Oct 20, 2022
09:48 pm

क्या है खबर?

ऐपल कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन SE 4 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट में टिप्स्टर जॉन प्रोसेर ने फोन के रेंडर लीक किए है। आईफोन SE 4 में नोकदार डिस्प्ले, पीछे की तरफ सिंगल कैमरा, मैट फिनिश के साथ एल्यूमीनियम की कर्व्ड रेल और बैक ग्लास चमकदार दिया गया है। फोन का डिजाइन लगभग आईफोन XR की तरह प्रतीत होता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

अगले साल लॉन्च हो सकता है यह फोन

आईफोन SE 4 को लेकर कई तरह की अफवाहे हैं। इनके मुताबिक, यह फोन 2023 की शुरुआत में आईफोन SE 3 के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जाएगा। आईफोन SE 3 को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन के डिजाइन को लेकर ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन हार्डवेयर संबंधित जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में 60Hz की LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद

लीक हुए रेंडरर्स के मुताबिक, आईफोन 4 SE पतले बेजेल्स के साथ नोकदार डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर कट-आउट, ईयरपीस-कम-स्पीकर यूनिट और फेस आईडी गैजेट मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले हो सकती है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। यह फोन मार्केट में तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

फीचर्स

फोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा होगा

डिजाइन के अलावा आईफोन SE 4 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन में ऐपल का A15 बायोनिक प्रोसेसर होने की संभावना है, जो आईफोन 13 और आईफोन 14 में दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट के साथ सिंगल 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरे में भी 12 मेगापिक्सल का लैंस मिल सकता है, लेकिन यह ऑटोफोकस और OIS को सपोर्ट नहीं करेगा।

जानकारी

आईफोन SE 4 में मिल सकता है टाइप-C पोर्ट

ऐपल अगले साल मार्च में लगभग 500 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) की कीमत के साथ आईफोन SE 4 की घोषणा कर सकता है। फोन संभवतः 20W वायर्ड चार्जिंग, 7.5W वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करेगा और यह USB टाइप-C पोर्ट को स्पोर्ट कर सकता है।