Page Loader
ऐपल स्टोर से चोरों ने की 436 आईफोन समेत 4 करोड़ रुपये के गैजेट्स की चोरी
ऐपल की ओर से इस चोरी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल स्टोर से चोरों ने की 436 आईफोन समेत 4 करोड़ रुपये के गैजेट्स की चोरी

Apr 07, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में चोरों ने एक शॉपिंग मॉल के अंदर स्थित ऐपल रिटेल स्टोर से आईफोन समेत कई अन्य गैजेट्स को चुरा लिया। चोरी हुए कुल सामान की कीमत लगभग 5 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, वाशिंगटन के लिनवुड में एल्डरवुड मॉल में ऐपल रिटेल स्टोर से चोरों ने 400 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम चुरा लिए। सर्विलांस वीडियो के आधार पर यह घटना पुलिस को एक योजनाबद्ध ऑपरेशन लग रही है।

चोरी

436 आईफोन की हुई चोरी

लिनवुड पुलिस डिपार्टमेंट (LPD) के मुताबिक, चोर पास के एस्प्रेसो मशीन स्टोर के बाथरूम की दीवार काटकर अंदर घुसे और उन्होंने लगभग 436 आईफोन चुरा लिए। आईफोन के साथ-साथ चोरों ने आईपैड और ऐपल वॉच की भी चोरी की है। सभी चोर चेहरे पर मास्क और हाथ में ग्लव्ज पहने हुए थे। इस वजह से घटनास्थल पर उनके उंगलियों के निशान नहीं थे। फिलहाल ऐपल की ओर से इस चोरी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।