आईफोन 16 अल्ट्रा: कैमरा, चिप और लॉन्च समय से जुड़ी अब तक सामने आई ये जानकारी
ऐपल को आईफोन की नई सीरीज लॉन्च किए हुए अभी लगभग एक महीना ही हुआ है और आगामी आईफोन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के तुरंत बाद ही आईफोन 16 अल्ट्रा के फीचर्स से जुड़ी रिपोर्ट्स आने लगी हैं। इसकी चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि नई आईफोन लाइनअप में नया नाम अल्ट्रा जुड़ रहा है। माना जा रहा है कि आईफोन 16 के अल्ट्रा मॉडल पर कंपनी का काफी फोकस रहेगा।
नई लाइनअप में बदलाव कर सकती है ऐपल
पहले माना जा रहा था कि आईफोन 15 सीरीज में प्रो मैक्स मॉडल का नाम बदलकर अल्ट्रा रखा जाएगा। ऐसी भी खबरें थीं कि आईफोन 15 अल्ट्रा को एक अलग सीरीज के रूप में पेश किया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि आईफोन 16 में नए फीचर्स के साथ ही कंपनी इस लाइनअप में भी कुछ नया करेगी यानी आईफोन अल्ट्रा को अलग सीरीज के रूप में पेश किया जा सकता है।
कैमरे में किए जा सकते हैं ये बदलाव
आईफोन 15 प्रो मैक्स का टेट्रा प्रिज्म टेलीफोटो लेंस एक महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड था। इसमें 5X ऑप्टिकल जूम प्रदान करने में क्षमता दी गई है। संभावना है कि आईफोन 16 अल्ट्रा की जूम क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। टॉम्स गाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कैमरे के लिए 48 मेगापिक्सल का एक बड़ा सेंसर और अल्ट्रावाइड कैमरे के मेगापिक्सल को भी बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है।
दी जा सकती है ये नई रैम
आईफोन 15 प्रो लाइनअप में A17 प्रो चिपसेट दी गई है और उम्मीद है कि आईफोन 16 अल्ट्रा में A18 प्रो चिप दी जाएगी। हालांकि, इससे जुड़ी जानकारी अभी सीमित हैं। इससे भी महत्वपूर्ण चर्चा यह है कि ऐपल अपने चिप बनाने के लिए एक नई प्रक्रिया को अपना सकती है। आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 GB की रैम है और प्रीमियम यूजर्स की मांग को देखते हुए अल्ट्रा मॉडल में इससे भी अधिक रैम दी जा सकती है।
सितंबर, 2024 में की जा सकती है आईफोन 16 अल्ट्रा की लॉन्चिंग
ऐपल से जुड़ी लीक्स और अन्य जानकारी देने वाले मार्क गुरमन ने पहली बार पिछले साल आईफोन 16 अल्ट्रा का संकेत दिया था। ऐपल के रिलीज शेड्यूल के मुताबिक, आईफोन की नई सीरीज अगले साल सितंबर में पेश की जा सकती है।
स्टोरेज, कनेक्टिविटी और बैटरी की क्या जानकारी आई है?
आईफोन 16 अल्ट्रा की स्टोरेज क्षमता आईफोन 15 प्रो मैक्स के 256 GB के बेस वेरिएंट के बराबर या उससे अधिक होने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए आईफोन में 2026 तक क्वालकॉम द्वारा सप्लाई की गई मॉडेम ही इस्तेमाल होगी। इससे नेटवर्क परफॉर्मेंस मजबूत होगा। ऐपल आईफोन 16 अल्ट्रा को अपने लाइनअप में लंबे समय तक चलने वाले डिवाइस के तौर पर पेश कर सकती है और इसके लिए इसकी बैटरी में बदलाव कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने इस बार अपने आईफोन 15 सीरीज के प्रो वर्जन मॉडल के लिए प्रो सीरीज की चिप या प्रोसेसर A17 प्रो का इस्तेमाल किया। यह 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है।