आईफोन 16 प्रो सीरीज के फीचर्स लीक, ऐपल देगी नया कैमरा और बड़ी बैटरी
ऐपल इस साल सितंबर महीने में अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आगामी आईफोन सीरीज को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे जुड़ी कई लीक रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। 9टू5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को कैमरा स्पेसिफिकेशन के मामले में बड़ा बढ़ावा मिल सकता है। आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट में बेहतर बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।
आईफोन 16 प्रो मॉडल में मिलेगा कैमरा अपग्रेड
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में आईफोन 15 प्रो मॉडल में उपलब्ध 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे के जगह 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है, जिससे यूजर्स अधिक रोशनी और दृश्यों का विवरण कैप्चर कर पाएंगे। आईफोन 16 प्रो में उन्नत टेटाप्रिज्म कैमरा होगा, जिसे ऐपल 'पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कॉम्बिनेशन कैमरा' कह सकती है। स्मार्टफोन का नया कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 25x तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा।
बैटरी और डिस्प्ले भी होगी बड़ी
आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट में बेहतर बैटरी तकनीक और तेज 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। प्रो मॉडल में कंपनी 3,355mAh क्षमता वाली पुनः डिजाइन की गई बैटरी दे सकती है। आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में क्रमशः 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।