Page Loader
आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले, लीक में हुआ खुलासा 
आईफोन 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले (तस्वीर: एक्स/@SonnyDickson)

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले, लीक में हुआ खुलासा 

Apr 30, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से आगामी आईफोन सीरीज की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। सन्नी डिक्शन नामक एक्स (ट्विटर) यूजर ने आईफोन 16 सीरीज मॉडल्स के डमी यूनिट की तस्वीर को शेयर किया है, जिससे इनके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है।

डिस्प्ले

प्रो मॉडल में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले

डमी मॉडल की तस्वीरों से पता चलता है कि आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में पिछले प्रो मॉडल की तुलना में बड़ी डिस्प्ले होगी। आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में क्रमशः 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। आगामी सीरीज के गैर प्रो मॉडल में वर्टिकल कैमरा डिजाइन मिल सकता है।

फीचर्स

बैटरी और कैमरा भी होगा अपग्रेड

आगामी प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम लेंस, बेहतर कम रोशनी वाली फोटोग्राफी के लिए 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और प्रो मैक्स में हाइब्रिड लेंस के साथ एक नया 48MP का वाइड एंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है। आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट में बेहतर बैटरी तकनीक और तेज़ 40W वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ बैटरी जीवन को बढ़ाया जा सकता है। प्रो मॉडल में कंपनी 3,355mAh क्षमता वाली पुनः डिजाइन की गई बैटरी दे सकती है।