आईफोन 16 प्रो और 17 प्रो के कैमरे कैसे होंगे? सामने आई नई जानकारी
ऐपल ने कुछ महीने पहले ही आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी और अब अगली आईफोन सीरीज को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। हाल ही में एक टिपस्टर ने एक्स पर आईफोन 16 प्रो सीरीज के कैमरा को लेकर जानकारी दी है। रिवेगनस नामक टिपस्टर का दावा है कि आईफोन 16 प्रो लाइनअप में 1.22um स्टेक्ड डिजाइन के साथ 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इससे आईफोन 15 प्रो की तुलना में बेहतर तस्वीरें आएंगी।
आईफोन 17 में मिलेगी विजन प्रो के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग
आईफोन 17 प्रो मैक्स को लेकर विश्लेषक जेफ पू ने बड़ी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, 2025 में लॉन्च होने वाले आईफोन 17 प्रो मैक्स में 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसे विशेष तौर पर ऐपल विजन प्रो के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि, अभी इस फोन की लॉन्चिंग लगभग 2 साल दूर है, इसलिए फिलहाल की योजना में कई बदलाव भी किये जा सकते हैं।
अगले साल वीयरेबल पर रहेगा ऐपल का जोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अगले साल बिना किसी बड़े बदलाव के आईफोन सीरीज पेश कर सकती है। इसकी वजह है कि कंपनी वीयरेबल्स पर ज्यादा जोर देगी और ग्राहकों को विजन प्रो, एयरपॉड्स और ऐपल वॉच में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि ऐपल अगले साल ऐपल वॉच का एक महंगा मॉडल लॉन्च करेगी और इसमें कई हेल्थ फीचर जोड़ेगी। इसी तरह एयरपॉड्स का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है।