आईफोन 15 में मिल सकती है 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानिए अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे।
लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो गई हैं।
टिपस्टर RG क्लाउड के अनुसार, आईफोन 15 में 40W फास्ट चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स USB-C पोर्ट से लैस हो सकते हैं।
फीचर्स
आईफोन 15 के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीरीज के आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में 48MP सेंसर होगा।
आईफोन 15 में क्वर्ड बेजेल्स के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
दोनों स्मार्टफोन A16 बायोपिक चिपसेट से लैस होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी सीरीज के सभी मॉडल्स ग्रीन, पिंक ब्लू और डार्क रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे।