ऐपल आईफोन 13 मॉडल्स में मिल सकता है रिवर्स चार्जिंग फीचर- रिपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के आईफोन मॉडल्स में साल 2017 से ही वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस मॉडल्स के साथ वायरलेस चार्जिंग का नया विकल्प लेकर आई थी और इसे बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। 2020 में कंपनी ने मैगसेफ टेक्नोलॉजी को भी इसका हिस्सा बनाया है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 13 मॉडल्स में यूजर्स को रिवर्स चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
आईफोन से चार्ज हो सकेंगे दूसरे डिवाइस
रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन बैटरी का इस्तेमाल करते हुए दूसरे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स लंबे वक्त से यह फीचर अपने डिवाइसेज में दे रहे हैं। एक नए वीडियो में सामने आया है कि नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन मॉडल्स में भी रिवर्स चार्जिंग का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स अपने एयरपॉड्स या ऐपल वॉच जैसे डिवाइसेज चार्ज कर पाएंगे।
मौजूदा मैगसेफ कॉइल का होगा इस्तेमाल
9to5Mac रिपोर्ट के मुताबिक, इवरीथिंग ऐपल प्रो और मैक्स वींबैच ने इससे जुड़ी जानकारी दी है। नया फीचर आईफोन 12 सीरीज में दी गई मैगसेफ मैग्नेटिक कॉइल का इस्तेमाल करेगा। वींबैच ने बताया है कि नए आईफोन 13 मॉडल्स में पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी वायरलेस चार्जिंग कॉइल मिल सकती है। इस तरह आईफोन 11 के मुकाबले अपग्रेड हुए चार्जिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को पहले से तेज चार्जिंग मिलेगी। यूजर्स को 15W तक की चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
पहले से ज्यादा पावरफुल मैग्नेट्स
फोनएरीना की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 12 सीरीज के डिवाइसेज में मैग्नेट्स के कमजोर होने की शिकायत यूजर्स की ओर से मिली थी। ऐसा होने के चलते यूजर्स अपने डिवाइसेज के साथ अटैचमेंट नहीं इस्तेमाल कर पा रहे थे। यह भी आईफोन 13 में मैग्नेटिक कॉइल का साइज बढ़ाने की एक वजह हो सकती है और नए डिवाइसेज के साथ यूजर्स को नए अटैचमेंट्स इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।
सामने आया आईफोन 13 कॉन्सेप्ट वीडियो
सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि ऐपल नए आईफोन्स में बड़ा कॉइल साइज इस्तेमाल करेगी। इस तरह आईफोन के रियर पैनल पर रखकर एयरपॉड्स जैसी एक्सेसरीज को चार्ज किया जा सकेगा। बता दें, पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन 12 सीरीज FCC फाइलिंग के आधार पर पहले रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आने वाली थी। हालांकि, फाइनल डिवाइसेज में यह फीचर देखने को नहीं मिला था।
नया सॉफ्टवेयर वर्जन लाई ऐपल
ऐपल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन iOS 15 और आईपैडOS 15 कंपनी ने बीते दिनों लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iOS 15 में ढेर सारे नए फीचर्स दिए हैं और प्राइवेसी पर काफी जोर दे रही है। पिछले महीने ऐपल के वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में शोकेस किए गए iOS 15 का पब्लिक बीटा वर्जन अब रिलीज कर दिया गया है। इसमें मौजूद बग्स और कमियों को फिक्स करने के बाद स्टेबल अपडेट रोलआउट किया जाएगा।