ऐपल के iOS 16.4 सॉफ्टवेयर अपडेट में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल जल्द ही iOS के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16.4 जारी करने की तैयारी में है। नए सॉफ्टेयर की अभी टेस्टिंग की जा रही है और इसमें मौजूद बग को फिक्स किया जा रहा है।
नया सॉफ्टवेयर आएगा तो यूजर्स को काफी नए फीचर्स भी मिलेंगे।
नया iOS अपेडट इस महीने के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।
आइये जानते हैं कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट में क्या नया मिलने की उम्मीद है।
ऐपल
मैकOS, वॉचOS और टीवीOS के लिए मिलेंगे अपडेट
कंपनी के हाल के न्यूजलेटर के अनुसार, ऐपल अपने अगले आईफोन और आईपैड सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन पर काम जारी रखे हुए है। मैकOS, वॉचOS और टीवीOS अपडेट के साथ इन्हें अगले तीन हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाना चाहिए।
इस बीच, iOS 16.4 डेवलपर बीटा टेस्टर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। iOS का नया वर्जन आईफोन 8 और उसके बाद वाले मॉडल को सपोर्ट करेगा।
अपडेट
मिलेंगी नई इमोजी
नए अपडेट में आईफोन के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए नई इमोजी, मीनू अपडेट, पुश नोटिफिकेशन आदि शामिल होंगे।
ऐपल यूनिकोड 15.0 के साथ आईफोन कीवर्ड्स के लिए नए इमोजी पेश करेगी।
इमोजी के नए सेट में एक हिलता हुआ चेहरा, तीन नए रंग कलर ऑप्शन के साथ एक दिल, एक गधा, एक जेलिफिश सहित कई अन्य इमोजी दिए जाएंगे।
ऐपल बुक्स ऐप में टर्न-पेज एनिमेशन दोबारा दिया जाएगा।
नोटिफिकेशन
सफारी के जरिए मिलेगा नोटिफिकेशन
नए iOS अपडेट में आईफोन यूजर्स सफारी वेब ब्राउजर के जरिए वेबसाइटों से नोटिफिकेशन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके लिए उन्हें पुश नोटिफिकेशन को इनेबल करना होगा।
सेटिंग ऐप में ऐपल एक नया बीटा अपडेट मीनू भी जोड़ रही है। यह नया मीनू ऐपल के डेवलपर प्रोग्राम के लोगों को iOS अपडेट के डेवलपर बीटा तक पहुंचने और उपयोग करने की अनुमति देगा। यह मीनू बीटा इंस्टालेशन प्रॉसेस को सरल बनाएगा।
पॉडकास्ट
पॉडकास्ट ऐप और होम आर्किटेक्चर ऐप में मिलेंगे नए फीचर
नए iOS 16.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ऐपल अपने पॉडकास्ट और म्यूजिक में नए यूजर इंटरफेस ट्वीक्स भी देगा।
नए फीचर में ऐपल पॉडकास्ट में एक नया चैनल मीनू होगा, जो एक ही जगह पर पॉडकास्ट चैनलों की लिस्ट देगा।
ऐपल होमकिट आर्किटेक्चर का नया वर्जन ला रही है। iOS 16 के पुराने वर्जन में ये फीचर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया था। अब नया ऐप स्मार्ट होम एक्सेसरीज को बेहतर तरीके से कंट्रोल करेगा
आईफोन
पुराने आईफोन को मिल सकता है 5G सपोर्ट
कुछ अन्य अपडेट भी हैं जो iOS 16.4 अपडेट के साथ दिए जा सकते हैं। इनमें एक बड़ा सपोर्ट ये दिया जा सकता है कि ऐपल कुछ बाजारों और कैरियर्स के लिए 5G सपोर्ट दे सकता है।
नए अपडेट में दक्षिण कोरिया के लिए ऐपल पे सपोर्ट भी दिया जाएगा।
iOS 16.4 में आईफोन 14 प्रो के ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के लिए नई सेटिंग्स लाएगा। इसमें फीचर को फोकस मोड से जोड़ने की क्षमता भी है।