इंस्टाग्राम पर कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकेगा पब्लिक रील्स, ये है तरीका
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बुधवार को कहा कि ऐप अब दुनिया भर के सभी यूजर्स को अपने डिवाइस पर पब्लिक रील्स को डाउनलोड करने की अनुमति देती है। इस नए फीचर के रोलआउट से पहले यूजर्स किसी भी रील को बाद में देखने के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर सिर्फ सेव करने का विकल्प चुन सकते थे, यानी अब इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं होगी।
ओरिजनल ऑडियो वाली रील ही होंगी डाउनलोड
मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर कहा कि डाउनलोड किए गए रील्स में एक अकाउंट नाम के साथ एक इंस्टाग्राम वॉटरमार्क भी होगा। टिकटॉक में भी ऐसा ही फीचर देखने को मिलता है। यदि यूजर्स ऐसी रील डाउनलोड कर रहे हैं, जिसमें लाइसेंस ऑडियो क्लिप का उपयोग किया गया है तो डाउनलोड किए गए वीडियो में कोई ऑडियो नहीं होगा। साउंड के साथ वही रील डाउनलोड होंगी, जिनमें ओरिजनल ऑडियो होगा।
ये है फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका
यूजर्स शेयर बटन पर टैप कर सकते हैं और रील्स को सेव करने के लिए डाउनलोड विकल्प का चयन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट में उनकी रीलों की डाउनलोडिंग बंद करने का भी फीचर होगा, जिससे कि उनकी वीडियो को कोई दूसरा यूजर डाउनलोड नहीं कर पाएगा। यूजर्स सेटिंग्स>प्राइवेसी>रील्स और फिर रीमिक्स में जाकर "अलाउ पीपल टू डाउनलोड योर रील्स" को टॉगल कर डाउनलोड विकल्प को बंद कर सकते हैं।
जून में हुई थी इस फीचर की शुरुआत
कंपनी ने जून में अमेरिका के यूजर्स के लिए रील्स डाउनलोड करने की अनुमति देना शुरू किया था और अब यह फीचर दुनिया भर के यूजर्स के लिए शुरू कर रही है। वर्ष 2021 में इंस्टाग्राम ने टिक-टॉक वॉटरमार्क वाली क्लिप का रिकमेंडेशन बंद कर दिया था। अगस्त, 2022 में यूट्यूब ने क्रॉस प्लेटफॉर्म शेयरिंग रोकने के लिए डाउनलोड किए गए शॉर्ट्स पर एक लोगो आधारित वॉटरमार्क एंबेड करना शुरू किया।
रीड रिसीट बंद करने पर भी काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम एक अन्य फीचर पर भी काम कर रही है, जो यूजर्स को इस ऐप के डायरेक्ट मैसेज (DMs) में रीड रिसीट को बंद करने की सुविधा देगी। व्हाट्सऐप पहले से ही इस तरह का फीचर प्रदान कर रहा है, जो अपने यूजर्स को यह कस्टमाइज करने की सुविधा देता है कि वह सामने वाले को क्या दिखाना चाहते हैं कि उनका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं। यूजर्स के पास इस फीचर को चालू रखने का भी विकल्प रहेगा।