LOADING...
इंस्टाग्राम ने पेश किया 'ब्लेंड' नामक नया फीचर, दोस्तों के लिए बना सकेंगे खास रील फीड
इंस्टाग्राम ने पेश किया 'ब्लेंड' नामक नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम ने पेश किया 'ब्लेंड' नामक नया फीचर, दोस्तों के लिए बना सकेंगे खास रील फीड

Apr 18, 2025
09:22 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने 'ब्लेंड' नामक एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को अपने और अपने दोस्तों के लिए एक खास, पर्सनलाइज्ड रील फीड बनाने की सुविधा देता है। ब्लेंड फिलहाल केवल इनवाइट के जरिए उपलब्ध है और इसे किसी एक दोस्त या ग्रुप चैट के साथ शुरू किया जा सकता है। यह फीड हर दिन नई रील्स के साथ रिफ्रेश की जाती है, जिससे कंटेंट नया और दिलचस्प बना रहता है।

काम

ब्लेंड कैसे करता है काम? 

ब्लेंड फीचर का उद्देश्य दोस्तों के रील पसंद जानना और उनके साथ कंटेंट साझा करना है। जब आप किसी ब्लेंड आमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तो आपको उस चैट में सभी सदस्यों के लिए चुनी गई रील्स दिखाई देती हैं। जैसे ही कोई सदस्य किसी रील पर प्रतिक्रिया देता है, इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन भेजता है, ताकि आप डायरेक्ट मैसेज में बातचीत कर सकें। यह फीचर इंस्टाग्राम को एक बार फिर सामाजिक जुड़ाव की ओर ले जाने की कोशिश है।

तरीका

ब्लेंड का इस्तेमाल कैसे करें? 

ब्लेंड बनाने के लिए सबसे पहले किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाएं और चैट के ऊपर मौजूद ब्लेंड आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'इनवाइट' पर क्लिक कर उस चैट के सदस्यों को जोड़ें। जब कोई एक सदस्य आमंत्रण स्वीकार करता है, तो ब्लेंड सक्रिय हो जाता है। आप कभी भी उस चैट में जाकर ब्लेंड आइकन पर टैप करके अपनी कस्टम रील फीड देख सकते हैं। यह फीचर टिक-टॉक पर उपलब्ध नहीं है, जिससे इंस्टाग्राम को फायदा होगा।