इंस्टाग्राम में आया विजुअल रिप्लाई फीचर, वीडियो बनाकर कॉमेंट्स में कर सकेंगे रिप्लाई
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है, जो टिक-टॉक फीचर से मेल खाता है।
ऐप में यूजर्स रील वीडियो पर आने वाले कॉमेंट्स के जवाब में वीडियो शेयर कर पाएंगे।
रील्स फीचर भी टिक-टॉक से प्रेरित था और नया विजुअल रिप्लाई भी इसमें मिलने वाले फीचर जैसा है, जिसके साथ वीडियो के जवाब में वीडियो शेयर कर रिप्लाई दिया जा सकता है।
यह फीचर अभी केवल रील्स पर किए गए कॉमेंट्स तक सीमित है।
घोषणा
कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी
इंस्टाग्राम ने नए फीचर के बारे में ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी है।
आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में कंपनी ने लिखा, "हम रील्स विजुअल रिप्लाई लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं और इस फीचर के साथ क्रिएटर्स अपनी ऑडियंस से नई तरह से जुड़ पाएंगे।"
फोटो शेयरिंग ऐप की मानें तो इस फीचर के साथ रील्स वीडियोज के रिप्लाई में स्टिकर की तरह वीडियो शेयर किए जा सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने ट्वीट में नए फीचर की जानकारी दी
We love the communities that creators have built on Instagram. 😊❤️
— Instagram (@instagram) December 10, 2021
That’s why we’re excited to launch Reels Visual Replies, a new feature to interact with your audience. You can now reply to comments with Reels and the comment will pop up as a sticker. pic.twitter.com/dA3qj1lAwE
फीचर
केवल क्रिएटर्स इस्तेमाल कर सकेंगे फीचर
विजुअल रिप्लाई फीचर केवल क्रिएटर्स को कॉमेंट्स का जवाब वीडियो की मदद से करने देगा।
यानी कि जिसने कोई रील वीडियो पोस्ट किया है, वही उसपर आने वाले कॉमेंट्स के जवाब में वीडियो शेयर कर सकते हैं।
इस तरह कोई रील वीडियो देखने के बाद सभी फॉलोअर्स उसपर कॉमेंट की तरह वीडियोज शेयर नहीं कर सकेंगे।
बेहतर है कि वीडियो के रिप्लाई में वीडियो शेयर करने का विकल्प अभी केवल क्रिएटर्स तक सीमित रखा गया है।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया विजुअल रिप्लाई फीचर
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले कोई रील वीडियो शेयर करना होगा।
इस वीडियो पर आने वाले किसी कॉमेंट का रिप्लाई करते वक्त आपको कंपोजीशन बार के बगल कैमरा आइकन दिखाई देगा।
इस आइकन पर टैप करने के बाद आप मौजूदा रील्स वीडियो अपलोड कर पाएंगे या फिर नया वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
यह वीडियो बाकी इंस्टाग्राम यूजर्स को कॉमेंट के रिप्लाई के तौर पर दिखाया जाएगा।
रिव्यू
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर देखें 2021 का रिव्यू
इंस्टाग्राम ऐप साल 2021 के आखिर में इयर-इन-रिव्यू ट्रेंड फॉलो कर रही है।
ऐप की ओर से नए फीचर प्लेबैक की जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स पिछले 12 महीने में शेयर की गई स्टोरीज एकसाथ देख पाएंगे और पूरे साल का रिव्यू शेयर कर सकेंगे।
वहीं, फेसबुक पर ऐसा ही विकल्प ईयर टुगेदर नाम से मिल रहा है।
इससे आप साल 2021 में दोस्तों के साथ शेयर किए गए फोटोज, लोकेशंस और दूसरे अनुभव एकसाथ देख पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक अरब से ज्याादा है इंस्टाग्राम का यूजरबेस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं।
प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
खास बात यह है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।
इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।