Page Loader
साइबर अपराधियों के निशाने पर भारतीय, 18 साल में 26.5 करोड़ खातों में लगाई सेंध- रिपोर्ट
सर्फशार्क की रिपोर्ट में भारत में साइबर खतरे को लेकर चेतावनी

साइबर अपराधियों के निशाने पर भारतीय, 18 साल में 26.5 करोड़ खातों में लगाई सेंध- रिपोर्ट

लेखन गजेंद्र
Dec 15, 2022
10:08 pm

क्या है खबर?

साइबर सिक्योरिटी और VPN कंपनी सर्फशार्क ने बताया है कि भारतीय, साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। डाटा ब्रीच मॉनिटरिंग टूल से कंपनी ने बताया कि अक्तूबर, 2022 से हर मिनट नौ भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डाटा उल्लंघन का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि इस तिमाही में अब तक करीब 7.38 लाख खाते प्रभावित हुए हैं। भारत से इतर अमेरिका और रूस ने भी सबसे अधिक साइबर हमले झेलें हैं, खासकर खाता उल्लंघन के मामलों में।

शोध

डाटा लीक के मामले में भारत टॉप-5 देशों में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 2004 से अब तक 246 करोड़, रूस में 225 करोड़ और भारत में 26.5 करोड़ खाते डाटा उल्लंघन का शिकार हुए। इसके अलावा भारत उन टॉप-5 देशों में शामिल है, जहां डाटा लीक ज्यादा है। भारत में पासवर्ड लीक के 14.3 करोड़ मामले शोध में पेश किए गए। साथ ही 7.3 करोड़ नाम व 7.9 करोड़ फोन नंबर लीक हुए। बता दें, हाल में AIIMS दिल्ली का सर्वर कुछ दिनों के लिए हैक हुआ था