AIIMS दिल्ली का सर्वर चीन से किया गया था हैक, डाटा सुरक्षित
पिछले दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के कई विभागों के सर्वर में सेंध लगाने वाले हैकर्स चीन के हैं। सूत्रों के मुताबिक, 100 से अधिक सर्वर को चीन में बैठे हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया, जिसमें से पांच में उन्होंने सेंध भी लगा दी थी। हालांकि, सभी का डाटा सुरक्षित हैं। यह घुसपैठ काफी नुकसान कर सकती थी। 23 नवंबर को पहला सर्वर हैक हुआ था, जिससे कुछ दिन तक सारा काम ठप हो गया था।
शशि थरूर ने लोकसभा में उठाया मामला
मामले को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में उठाते हुए इसकी जांच कराने और दोबारा ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि साइबर हमले की वजह, सीमा और इसकी उत्पत्ति अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। थरूर ने संभावना और चिंता जताई कि यह सीमा पार से शत्रुतापूर्ण हमला हो सकता है। बता दें कि AIIMS में हर साल 38 लाख से अधिक मरीज आते हैं, इनमें नेता, अधिकारी व जज भी शामिल हैं।