दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HTC डिजायर 22 प्रो, जानें फोन की कीमत
HTC कंपनी ने लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन के रूप में HTC डिजायर 22 प्रो को UK में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन एक्सपीरियंस और 2D के साथ 3D कंटेंट को एक्सटेंड रिएलिटी (XR) पर चलाने के लिए तैयार किया गया है। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नेपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर के साथ फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है।
HTC डिजायर 22 प्रो में है 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
HTC डिजायर 22 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन (1,080x2,412 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में कंपनी की तरफ से 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए फोन में IP67 रेटिंग दी गई है। फोन का डायमेंशन 166.3x76.9x9.4 mm और वजन 205.5g है।
HTC डिजायर 22 प्रो में स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल
HTC डिजायर 22 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल किया गया है।
HTC डिजायर 22 प्रो मे है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
HTC डिजायर 22 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावाा कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ पांच मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानें क्या होगी HTC डिजायर 22 प्रो स्मार्टफोन की कीमत
HTC डिजायर 22 प्रो स्मार्टफोन को सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत GBP 399 (करीब 38,550 रुपये) तय की गई है। यह HTC स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए यूके में उपलब्ध है और शिपिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसमें किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस स्मार्टफोन को HTC के Viverse इकोसिस्टम और HTC VR प्रोडक्ट्स के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, फोन में Viverse वॉलेट भी दिया गया है, जो कि यूजर्स को डिजिटल असेट जैसे क्रिप्टोकरेंसी आदि मैनेज करने में मदद करेगा।