बेहतर फीचर्स के साथ 20,000 रुपये वाले पांच 5G स्मार्टफोन्स
भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए 20,000 रुपये का सेगमेंट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह एक ऐसी कीमत होती है, जो मिड-लेवल यूजर्स को आसानी से लुभा सकती है। मार्केट में तेज होते कॉम्पटीशन के चलते कई कंपनियों ने 20,000 रुपये की रेंज में 5G स्मार्टफोन्स को पेश किया है। यहां पर हम आपको सेलेक्टेड ब्रांड के कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं, जो 5G टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
वीवो T1 5G स्मार्टफोन
वीवो T1 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 15,990 रुपये, जब्कि टॉप मॉडल 19,990 रुपये है।
वनप्लस नार्ड CE 2 लाइट 5G स्मार्टफोन
वनप्लस नार्ड CE 2 लाइट में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 1286GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।
रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन
रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डॉट डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिकसल का कैमरा है। अमेनज पर फोन की शुरूआती कीमत 19,999 रुपये है।
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन
पोको X4 प्रो 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नेपड्रैगन 695 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। भारत में स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है।
रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन
रियलमी नार्जो 50 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर है, जो 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 है, जब्कि टॉप मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।