LOADING...
ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं अपनी जानकारी, जानिए डिलीट करने का आसान तरीका 
ट्रूकॉलर पर गोपनीयता रखने के लिए जानकारी डिलीट करने की जरूरत होती है (तस्वीर: एक्स/@kapeed)

ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं अपनी जानकारी, जानिए डिलीट करने का आसान तरीका 

Sep 07, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय कॉलर‑ID ऐप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल लोग अनजान कॉलर की पहचान और स्पैम कॉल्स की रोकथाम के लिए करते हैं। कई बार यूजर अपनी गोपनीयता सुरक्षित रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि उनका नाम और मोबाइल नंबर ऐप के डाटाबेस में दिखाई देता है। ऐप डिलीट करने के बाद भी दूसरों को नंबर के साथ आपका नाम दिखाई देता है। आइये जानते हैं ट्रूकॉलर ऐप से अपनी जानकारी को हटाने का तरीका क्या है।

डिएक्टिवेट 

डिएक्टिवेट करना होगा अकाउंट 

आपका नंबर सीधे ट्रूकॉलर पर नहीं गया भी होता फिर भी आपके संपर्क सूची में आपके एड्रेस के आधार पर यह नाम दिखाई देता है। अगर, आप ऐप से अपनी जानकारी हटाना चाहते हैं या आपका नाम गलत दिख रहा हो या आप अपनी पहचान स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए ऐप में अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा। फिर ट्रूकॉलर की वेबसाइट पर जाकर नंबर 'अनलिस्ट' कर डाटा हटाया जा सकता है।

तरीका 

इस तरह डिलीट हो जाएगी जानकारी 

ट्रूकॉलर खोलें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करने के बाद सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेंटर पर क्लिक करने के बाद डिएक्टिवेट अकाउंट पर टैप करें। कंफर्मेशन पर 'यस' चुनने के बाद आपके ट्रूकॉलर अकाउंट और डाटा को रिमूव करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐप अनइंस्टॉल (ऑप्शनल) करने के बाद ऐप के 'अनलिस्ट' पेज पर जाएं और अपना नंबर +91 सहित दर्ज करके कैप्चा दर्ज कर अनलिस्ट के लिए सब्मिट करें। 24 घंटे में आपकी जानकारी डाटाबेस से हट जाएगी।