LOADING...
अपने स्मार्टफोन का कैश डाटा कैसे साफ करें?
इससे फोन की स्पीड धीमी हो जाती है (तस्वीर: पिक्साबे)

अपने स्मार्टफोन का कैश डाटा कैसे साफ करें?

Sep 09, 2025
07:31 am

क्या है खबर?

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय अक्सर अलग-अलग ऐप्स का कैश डाटा स्टोरेज भर देता है। इससे फोन की स्पीड धीमी हो जाती है और जगह भी कम पड़ने लगती है। ऐसे में कैश डाटा साफ करना एक आसान और कारगर तरीका है। इससे न सिर्फ परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बल्कि मेमोरी भी खाली हो जाती है। कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने फोन को तेज और ठीक रख सकते हैं।

#1

बिल्ट-इन सेटिंग्स से कैश साफ करें

ज्यादातर स्मार्टफोन में ऐप कैश साफ करने का विकल्प पहले से मौजूद होता है। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर 'ऐप्स' या 'एप्लिकेशन' पर टैप करें। यहां से संबंधित ऐप चुनें और 'क्लियर कैश' का विकल्प चुन लें। इस प्रक्रिया में किसी अतिरिक्त ऐप की जरूरत नहीं पड़ती। यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है, जिससे फोन की स्पीड, परफॉर्मेंस और स्टोरेज दोनों काफी बेहतर और संतुलित हो जाते हैं।

#2

थर्ड-पार्टी क्लीनिंग ऐप्स का उपयोग 

कैश हटाने का दूसरा तरीका थर्ड-पार्टी क्लीनिंग ऐप्स हैं। ये ऐप्स एक साथ कई एप्लिकेशन से जंक फाइलें और कैश डाटा साफ कर सकते हैं। ये आपके फोन को स्कैन करके सभी अनचाहे डाटा हटाने का विकल्प देते हैं। हालांकि, इस तरीके में सावधानी जरूरी है। हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें, ताकि सुरक्षा का कोई खतरा न हो। इस तरह आपका फोन सुरक्षित रहते हुए तेज भी काम करेगा।

#3

रीस्टार्ट और ऐप उपयोग पर नजर रखें

फोन को समय-समय पर रीस्टार्ट करना भी कैश कम करने का आसान तरीका है। रीस्टार्ट करने से अस्थायी फाइलें हट जाती हैं और सिस्टम की प्रक्रियाएं ताजा हो जाती हैं। इसके अलावा, ऐप्स के इस्तेमाल पर नजर रखना भी जरूरी है। ऐसे ऐप्स जो कम इस्तेमाल होते हैं, वे ज्यादा जंक डाटा जमा करते हैं। इन्हें अनइंस्टॉल करना या नियमित अंतराल पर उनका कैश साफ करना फोन की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करता है।