स्मार्टफोन साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
आज के दौर में स्मार्टफोन एक ऐसा साथी है, जो हमेशा हमारे साथ रहता है। इसका उपयोग हम संचार और मनोरंजन से लेकर नेविगेशन और खरीदारी तक हर चीज के लिए करते हैं। उपयोग से स्मार्टफोन पर गंदगी, धूल, धब्बे और बैक्टीरिया भी आते हैं, जो स्क्रीन को गंदा कर हमें बीमार कर सकते हैं। इसलिए स्मार्टफोन को साफ करते समय केवल स्क्रीन साफ करने पर ध्यान ना दें, बल्कि बैक्टीरिया को मारने के लिए भी सही उपाय करें।
स्मार्टफोन को साफ करते समय इन बातों पर रखें ध्यान?
स्मार्टफोन की स्क्रीन को साफ करते समय हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें, जो स्क्रीन को बिना खरोंच के अच्छे से साफ करता है। धूल के कण और अन्य चीजों को बेहतर तरीके से साफ करने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर का उपयोग करें। स्क्रीन और फोन के अन्य हिस्से पर मौजूद बैक्टीरिया को मारने के लिए हमेशा ऐसे क्लीनर लिक्विड का उपयोग करने, जिसमें 70 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल मिला हुआ हो।
ये गलती करने से बचें
फोन को साफ करने के लिए विंडो क्लीनर ब्लीच या अन्य कठोर रसायनों का उपयोग न करें। इससे आपकी स्क्रीन की कोटिंग को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे वारंटी खत्म हो सकती है। फोन को साफ करते समय उसे स्विच ऑफ कर दें और साफ करने की कुछ देर बाद तक चार्ज में ना लगाएं। हैंडसेट की स्क्रीन पर डायरेक्ट लिक्विड ना गिराएं। यह डिवाइस में घुस सकता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है।