रेडमैजिक 9 प्रो अगले महीने वैश्विक बाजार में होगा लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा खास फीचर
नूबिया 18 दिसंबर को वैश्विक बाजार में अपने अगले गेमिंग स्मार्टफोन रेडमैजिक 9 प्रो को लॉन्च करेगी। कंपनी ने 23 नवंबर को इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। ग्लोबल वेरिएंट भी समान फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें वन-पीस ग्लास से बना एक कस्टम लेंस बैक कवर दिया गया है। स्मार्टफोन ICE 13 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो गेमिंग के दौरान फोन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है।
रेडमैजिक 9 प्रो में है 6.8 इंच की डिस्प्ले
रेडमैजिक 9 प्रो में 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1116x2480 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एक 3.5 मिमी जैक, IR ब्लास्टर, डुअल स्पीकर और ट्रिपल माइक्रोफोन भी शामिल हैं।
हैंडसेट 6,500mAh की बैटरी से है लैस
रेडमैजिक 9 प्रो में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट में इसमें 16MP का सेल्फी शूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 4,399 युआन (लगभग 51,270 रुपये) है। 12GB+512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 5,399 युआन (लगभग 62,920 रुपये) निर्धारित की गई है।