भारत में बिकने वाले 99.20 प्रतिशत फोन हैं मेड इन इंडिया, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
क्या है खबर?
मेड इन इंडिया मुहिम के तहत देश में मोबाइल फोन का उत्पादन तेजी से बढ़ गया है।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि भारत में केवल 9 वर्ष में मोबाइल फोन का उत्पादन 20 गुना बढ़ गया है।
मंत्री ने कहा है कि देश में बेचे जाने वाले 99.20 प्रतिशत फोन पर मेड इन इंडिया की मुहर लगी है।
निर्भरता
पहले 78 प्रतिशत आयात पर निर्भर था भारत
वैष्णव ने अपने पोस्ट में बताया कि भारत की निर्भरता अब मोबाइल फोन आयात पर काफी हद तक काम हो गई है।
देश का 78 प्रतिशत मोबाइल उद्योग 2014 में आयात पर निर्भर था और 9 साल बाद अब भारत में बिकने वाले 99.20 प्रतिशत मोबाइल मेड इन इंडिया हैं।
बता दें, मोबाइल प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतों की समीक्षा बैठक के बाद वैष्णव ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।
उत्पादन
गूगल भारत में बनाएगी पिक्सल फोन
सैमसंग, ऐपल रियलमी, शाओमी, ओप्पो, वनप्लस और वीवो समेत कई अन्य गैर भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारत में अपने फोन का उत्पादन कर रही हैं।
हाल ही में गूगल ने भी घोषणा की है कि जल्द पिक्सल फोन का उत्पादन भारत में होगा।
इसके बाद भारत में बिकने वाले आईफोन के साथ-साथ गूगल पिक्सल जैसे प्रीमियम फोन भी मेड इन इंडिया होंगे।
वैष्णव ने कहा है कि देश में उत्पादन बढना हर एक देशवासी के लिए गर्व की बात है।