नथिंग फोन 2a के फीचर्स हुए लीक, 50MP कैमरा समेत मिलेगा ये सब कुछ
क्या है खबर?
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही एक मिड-रेंज स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a को लॉन्च करने वाली है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में 27 फरवरी को 'नथिंग टू सी' नाम से एक इवेंट आयोजित किया जाएगा।
कंपनी इसी इवेंट में नथिंग फोन 2a को लॉन्च करेगी।
फीचर्स
नथिंग फोन 2a के रियर पैनल पर होंगे 2 कैमरे
लीक रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग फोन 2a के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो नथिंग फोन 1 और फोन 2 से विपरीत बीच में मौजूद होगा।
सेल्फी कैमरा इसके फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में दिया जाएगा।
इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होगा।
सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता सकता है।
फीचर्स
नथिंग फोन 2a में मिलेगा 50MP का कैमरा
नथिंग फोन 2a में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 1084×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग OS 2.5 पर बूट करेगा।
कंपनी इसे वैश्विक बाजार में लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत 30,000-40,000 रुपये के बीच होगी।