Page Loader
पेटीएम पर कैसे जोड़ सकते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड? यह है चरणबद्ध तरीका 
पेटीएम में क्रेडिट/डेबिट कार्ड को लिंक कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं (तस्वीर: पेटीएम)

पेटीएम पर कैसे जोड़ सकते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड? यह है चरणबद्ध तरीका 

Dec 29, 2024
11:52 am

क्या है खबर?

दिग्गज डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम पर आप बिना किसी रुकावट के लेनदेन के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ सकते हैं। आप इस ऐप से वीजा, मास्टरकार्ड, रुपे, एमेक्स और डायनर्स क्लब जैसे कार्ड्स को लिंक कर सकते हैं। इन कार्ड्स का इस्तेमाल कर आप अपने पेटीएम वॉलेट को भी आसानी से टॉप-अप कर सकते हैं। आइए जानते हैं पेटीएम के साथ क्रेडिट/डेबिट कार्ड को लिंक करने का तरीका क्या है।

#1

ऐसे करनी है कार्ड जोड़ने की शुरुआत

अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में पेटीएम ऐप खोलना होगा और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन में जाना है। इसके बाद बाएं साइडबार से 'पेमेंट सेटिंग्स' और फिर 'सेवड कार्ड्स' का विकल्प चुनना है। यहां आपको जुड़े हुए कार्ड्स की सूची दिखाई देगी और इसमें 'एड न्यू कार्ड' विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके बाद पेटीएम ऑथेंटिकेशन के लिए नए कार्ड से 1 रुपये काट लेगा।

#2

ऐसे होगी प्रक्रिया पूरी 

ऑथेंटिकेशन के बाद 'प्रोसीड' पर क्लिक कर कार्ड की जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद आपको 'सेव दिस कार्ड फोर फ्यूचर पेमेंट्स' विकल्प पर क्लिक करना है। नए कार्ड से 2 रुपये के भुगतान की पुष्टि करके प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक बार भुगतान हो जाने और विवरण सत्यापित हो जाने के बाद नया कार्ड पेटीएम से लिंक हो जाएगा। इसके बाद आपको हर बार भुगतान करते समय कार्ड की जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।