करीब 11 करोड़ रुपये में बिक रहा है स्टीव जॉब्स का बनाया कंप्यूटर
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स से जुड़ी चीजें अक्सर इंटरनेट पर देखने को मिलती हैं और ढेरों लोग इन्हें खरीदना चाहते हैं। इन दिनों ई-बे (eBay) पर ऐपल-1 कंप्यूटर सेल के लिए उपलब्ध है, जिसे स्टीव जॉब्स ने ऐपल को-फाउंडर स्टीव वॉजनिएक के साथ मिलकर बनाया था। हालांकि, इसकी कीमत किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है और 45 साल पुराने इस कंप्यूटर को करीब 11 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है।
इसलिए करोड़ों में रखी गई कीमत
ई-बे पर प्रोडक्ट लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह कंप्यूटर चालू हालत में है और बहुत दुर्लभ है। लिस्टिंग में कहा गया है, "यह एक दुर्लभ मौका है क्योंकि अब केवल छह से कम ओरिजनल बाइट शॉप KOA वुड केसेज बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर म्यूजियम कलेक्शन में शामिल हैं। उन केसेज में से यह सबसे अच्छी कंडीशन में है और इसे स्पेशल स्टोरेज में अच्छी तरह धूल और नमी से सुरक्षित रखा गया है।"
चालू हालत में 45 साल पुराना कंप्यूटर
सबसे बड़ी बात है कि यह कंप्यूटर अब भी काम करता है, जबकि इसे करीब 45 साल पहले 1976 में बनाया गया था। इस मशीन के मालिक ने इससे जुड़ी और जानकारी दी है और बताया है कि आधिकारिक ऐपल-1 रजिस्ट्री में इसका नंबर #79 है। ऐपल-1 ओनर ने बताया, "मैं इसका दूसरा मालिक हूं और साल 1978 की शुरुआत में इसके ओरिजनल ओनर से नया ऐपल-II कंप्यूटर देकर मैंने बदले में यह डिवाइस उससे लिया था।"
इतनी कीमत पर हुआ था लॉन्च
साल 1976 में स्टीव जॉब्स ने वॉजनिएक के साथ मिलकर ऐपल-1 कंप्यूटर बनाया था और यह कंपनी की ओर से ग्राहकों को बेचा गया पहला प्रोडक्ट था। 1977 में इसका प्रोडक्शन बंद करने से पहले ऐपल-1 के केवल 200 यूनिट्स की सेल की गई थी और लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर (करीब 48,600 रुपये) रखी गई थी। अब ई-बे पर इसे 15 लाख डॉलर (करीब 10.93 करोड़ रुपये) में बेचा जा रहा है।
ऐपल-1 खरीदने पर मिलेगा पूरा पैकेज
जो भी ऐपल का पहला प्रोडक्ट करोड़ों रुपये खर्च कर खरीदेगा, उसे मशीन के साथ ओरिजनल ओनर्स मैनुअल्स की डिजिटल कॉपी, स्कीम और बेसिक मैनुअल भी इसके साथ मिलेंगे। वहीं, कैसेट इंटरफेस और गाइड्स भी मशीन के साथ मिलने वाले पैकेज का हिस्सा होंगे। ऐपल-1 कंप्यूटर के साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर्स की बात करें तो इसमें बेसिक लैंग्वेज, गेम्स, लो एंड हाई मेमोरी टेस्ट्स और 30वीं एनिवर्सरी का वीडियो वगैरह शामिल हैं।