देश में बड़े साइबर हमले की तैयारी में हैकर्स, केंद्रीय एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
हैकर्स के कुछ समूहों ने भारतीय वेबसाइटों और अन्य तकनीकी ढांचे पर साइबर हमले की योजना बनाई है। केंद्रीय एजेंसियों का अनुमान है कि हैकर्स स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर सबसे पहले साइबर हमला कर सकते हैं। महामारी आने के बाद से स्वास्थ्य क्षेत्र साइबर हमले के लिए हैकर्स के लिए राडार पर है। एजेंसियों ने संबंधित मंत्रालयों और विभागों को सतर्क कर दिया है। हमले से बचने के लिए जरूरी उपाय करने के लिए भी कहा गया है।
11 दिसंबर को साइबर पार्टी करने वाले हैं हैकर्स
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के हैकर समूहों ने इस साइबर हमले को अंजाम देने के लिए 11 दिसंबर, 2023 को एक 'साइबर पार्टी' आयोजित की। इस साइबर पार्टी की घोषणा हैकर्स ने 4,000 सदस्यों वाले अपने टेलीग्राम ग्रुप में की है। साइबर पार्टी को आयोजित करने के पीछे हैकर्स का उद्देश्य भारतीय डिजिटल बुनियादी ढांचे को बाधित करना है। इन हैकर्स ने इससे पहले 12,000 सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाने का प्रयास किया था।
अमेरिका पर साइबर हमले का दावा करता है यह समूह
भारत पर साइबर हमले की योजना बनाने वाले हैकर्स के इस समूह ने कुछ महीने पहले अमेरिका और इजरायल पर भी हमला किया था। हैकर्स का यह समूह इजरायल से स्वास्थ्य और सोशल मीडिया डाटा प्राप्त करने और न्यूयॉर्क में पुलिस विभाग से डाटा लीक करने का दावा करता है। इस साइबर हमले के खतरे के बारे में जानने वाले अधिकारियों ने कहा कि साइबर खतरों की आशंका डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है।