Page Loader
हवाई अड्डों के पास 5G टावर लगाने को लेकर सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को दी सलाह
DGCA ने 5G सिग्नल के संभावित प्रभाव पर कोई अध्ययन नहीं किया है (तस्वीर: पिक्सल)

हवाई अड्डों के पास 5G टावर लगाने को लेकर सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को दी सलाह

Mar 28, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

हवाई अड्डों के पास 5G टावर लगाने को लेकर सरकार के तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को सलाह दी गई है। केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह 5G टावर को लगाते समय बफर जोन और सुरक्षा स्थापित करते समय विभिन्न तरह का उपाय करें जिससे विमान संचालन में हस्तक्षेप ना हो। बता दें, 5G C-बैंड सिग्नल के कारण विमान में लगे रेडियो अल्टीमीटर के कामकाज में हस्तक्षेप की संभावना हो सकती है।

अध्ययन

DGCA ने नहीं किया कोई अध्ययन

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमान में लगे रेडियो अल्टीमीटर पर 5G C-बैंड सिग्नल के हवाई यात्रा में शामिल जोखिमों और संभावित हस्तक्षेप पर 5G के लॉन्च के दौरान विभिन्न देशों द्वारा किए गए अध्ययन की समीक्षा की है। हालांकि, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में बताया कि DGCA ने सुरक्षित नागरिक विमान संचालन पर 5G सिग्नल के संभावित प्रभाव पर कोई अध्ययन नहीं किया है।