Page Loader
केंद्र सरकार तलाश रही D2M तकनीक, बिना इंटरनेट फोन पर देख सकेंगे लाइव टीवी
भारत में टीवी की पहुंच केवल 22 करोड़ घरों तक है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

केंद्र सरकार तलाश रही D2M तकनीक, बिना इंटरनेट फोन पर देख सकेंगे लाइव टीवी

Aug 05, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार बिना डाटा कनेक्शन के फोन पर टीवी चैनलों को लाइव प्रसारित करने की तकनीक तलाश रही है, जो बिल्कुल डायरेक्ट-टू-होम (DTH) की तर्ज पर काम करेगी। डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) नामक इस तकनीक के जरिये मोबाइल फोन यूजर्स अपने केबल या DTH कनेक्शन के माध्यम से टीवी देखने में सक्षम होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT), सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ IIT-कानपुर के विशेषज्ञ इस तकनीक पर काम कर रहे हैं।

पहुंच

टीवी की पहुंच केवल 22 करोड़ घरों तक

वर्तमान में टीवी की पहुंच लगभग 21-22 करोड़ घरों तक सीमित है, लेकिन देश में लगभग 80 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जो 2026 तक 1 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में इस नई तकनीक के आने से टीवी कंटेंट को अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस मुद्दे पर अगले सप्ताह एक बैठक होगी, जिसमें दूरसंचार विभाग, मंत्रालय और IIT-कानपुर के अधिकारी और अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।