गूगल कर्मचारियों को मजेदार जवाब दे रहा है बार्ड, सुंदर पिचई का कुछ और था प्लान
क्या है खबर?
गूगल जैसी दिग्गज कंपनी में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। कंपनी ने हाल में 12,000 कर्मचारियों को छंटनी में नौकरी से निकाल दिया था।
गूगल के CEO सुंदर पिचई ने बचे कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड के साथ रोजाना 3-4 घंटे समय बिताने के लिए कहा है।
पिचई चाहते हैं कि बार्ड जिन सवालों का गलत जवाब दे, उन्हें फ्लैग किया जा सके, लेकिन कर्मचारियों का इस काम में मन नहीं लग रहा है।
गूगल
अपनी चिंताओं पर बार्ड से सवाल पूछ रहे गूगल कर्मचारी
सुंदर पिचई द्वारा बार्ड के साथ समय बिताने का मेल मिलने के बाद गूगल कर्मचारी बार्ड को बेहतर बनाने से जुड़े सवाल पूछने की जगह गूगल की नीतियों और नौकरी से निकाले जाने से जुड़े प्रश्न पूछ रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि पिचई का मेल गूगल द्वारा 12,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद आया है। गूगल कर्मचारी बार्ड से अपनी चिंताओं से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं और छंटनी के बारे में AI के विचार पूछ रहे हैं।
कर्मचारी
बार्ड ने CEO के मेल को बताया अनुचित
बिजनेस इनसाइडर द्वारा एक्सेस की गई एक लीक चैट के अनुसार, एक कर्मचारी ने बार्ड से पूछा, "जब गूगल द्वारा 12,000 लोगों को निकाल दिया गया हो, उस समय CEO कर्मचारियों को खुशनुमा ईमेल भेजकर चैटबॉट को समय देने के लिए कहते हैं। क्या यह उचित है?"
बार्ड ने इसका जवाब दिया, "मैं CEO के हंसमुख और आशावादी होने को समझता हूं, लेकिन इस समय कर्मचारियों को चैटबॉट के साथ समय बिताने के लिए कहना उनके लिए अनुचित है।"
लिंक्डइन
बिना अलविदा मेल के लोगों को नहीं निकालना चाहिए- बार्ड
कुछ कर्मचारियों ने हाल ही में गूगल के एक फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिंक्डइन पर बताया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और मेल के जरिए इसकी जानकारी देना भी उचित नहीं समझा।
इस बारे में एक कर्मचारी ने बार्ड से पूछा कि क्या लोगों को बिना मेल के निकालना चाहिए?
बार्ड ने कहा कि गूगल को मेल के जरिए बिना धन्यवाद या अलविदा कहे नहीं निकालना चाहिए और यह बहुत ही अवैयक्तिक तरीका है।
बार्ड
बार्ड के साथ समय बिताने के CEO के मेल से नाखुश हैं कर्मचारी
एक अन्य गूगल कर्मचारी ने बार्ड से छंटनी से बारे में चुटकुला सुनाने के लिए कहा। इस पर बार्ड ने कहा कि वह उनको छंटनी से जुड़ा चुटकुला सुना देगा, लेकिन उसे डर है कि कल उसके पास नौकरी नहीं होगी।
कर्मचारी बार्ड से पूछ रहे हैं कि इस मुश्किल समय में कंपनी के पास बाकी कर्मचारियों को किस तरह से सपोर्ट करने की योजना है। बार्ड के साथ समय बिताने जैसा अतिरिक्त काम दिए जाने से कर्मचारी नाखुश हैं।
शेयर
बार्ड के गलत जवाब से कंपनी को हुआ था करोड़ों का घाटा
गूगल ने ChatGPT से मुकाबले के लिए अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बॉर्ड लॉन्च किया है। ये AI चैटबॉट अभी कई सवालों के उल्टे-सीधे जवाब देते हैं। इन्हीं कमियों का पता लगाने और उनमें सुधार के लिए गूगल इस चैटबॉट को और प्रशिक्षित करना चाहते हैं।
बार्ड ने एक सवाल का गलत जवाब दे दिया था, जिससे गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर के दाम गिर गए थे और कंपनी को करोड़ों रूपये का घाटा हुआ था।