गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को देगी सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, एंड्रॉयड 15 में मिलेगी सुविधा
टेक दिग्गज कंपनी गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भविष्य में सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लाने की तैयारी कर रही है। एंड्रायड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड बीटा के लेटेस्ट कोड से पता चलता है कि गूगल टी-मोबाइल के साथ मिलकर सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने की योजना पर काम कर रही है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, जो अकसर बिना सेल्यूलर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में जाते हैं।
एंड्रॉयड 15 में मिल सकता है यह फीचर
रिपोर्ट से पता चलता है कि गूगल सेटेलाइट मैसेजिंग फीचर को एंड्रॉयड 15 में पेश कर सकती है। गूगल ने अभी तक सार्वजनिक रूप से यह घोषणा नहीं की है कि वह एंड्रॉयड में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट देने की योजना कैसे बना रही है। कंपनी ने पिछले महीने सैटेलाइट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी AST स्पेस मोबाइल में निवेश किया था, जिससे संकेत मिलता है कि एंड्रॉयड का सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर भविष्य में उपलब्ध हो सकता है।
पिक्सल यूजर्स को मिलेगा सैटेलाइट SOS फीचर
गूगल पिक्सल डिवाइस में एक सैटेलाइट SOS फीचर मिलने की उम्मीद है, जो यूजर्स को सेल्यूलर या वाई-फाई सिग्नल के बिना भी आपातकालीन सेवाओं से जुड़ने की अनुमति देगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को गूगल को अपना नाम, फोन नंबर और अधिकतम 3 आपातकालीन संपर्क देने की आवश्यकता होगी। फिलहाल गूगल ने उन देशों की सूची जारी नहीं की है, जहां सैटेलाइट SOS फीचर उपलब्ध हो सकता है।