गूगल पिक्सल 7 पर भारी छूट, स्मार्टफोन को 35,000 रुपये से कम में खरीदें
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 7 को 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन ऑफर्स के साथ इसे 35,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर 23,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है।
अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आप 5,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे फोन की कीमत घटकर 31,499 रुपये हो जाती है।
फीचर्स
गूगल पिक्सल 7 के फीचर्स
गूगल पिक्सल 7 में 6.32-इंच का डिस्प्ले है जो 2400x1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है।
गूगल पिक्सल 7 में f/1.9, 25mm के वाइड लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक अन्य 12MP का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.8MP कैमरा है।
स्मार्टफोन में 4,355mAh ली-आयन बैटरी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। पिक्सल 7 गूगल के टेंसर G2 द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।