भारत में गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
गूगल ने 'मेड बाय गूगल' इवेंट के दौरान अपनी पिक्सल 7 सीरीज को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। लॉन्चिंग के साथ ही फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके अलावा इवेंट में कंपनी ने गूगल पिक्सल वॉच के साथ ईयरबड्स को भी पेश किया है।
प्रो मॉडल में है 6.7 इंच की डिस्प्ले
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो के टॉप सेंटर में पंच होल कट-आउट और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ एक चौड़े वाइजर के साथ डुअल-टोन डिजाइन दी गई है। पिक्सल 7 में 6.3 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD+ (1440x3120 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
पिक्सल 7 प्रो में है 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस
पिक्सल 7 सीरीज में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। प्रो मॉडल में भी समान सेटअप दिया गया है, लेकिन इसमें 5x ऑप्टिकल जूम के साथ अतिरिक्त 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया है। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन में 'मूवी मोशन ब्लर' फीचर का भी सपोर्ट है और 7 प्रो में मैक्रो फोकस दिया गया है।
गूगल 7 सीरीज में है टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में नेक्स्ट जनरेशन का गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रेगुलर मॉडल 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जबकि प्रो मॉडल 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। पिक्सल 7 और 7 प्रो में क्रमशः 4,700mAh और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट-चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वॉयस असिस्टेंट से लैस है पिक्सल 7 सीरीज
पिक्सल 7 पर वॉयस असिस्टेंट भी दिया जा रहा है, जो टाइपिंग के दौरान अपने आप इमोजी सजेस्ट करेगा। पिक्सल 7 सीरीज की सबसे खास बात यह है कि यह ऑडियो मैसेज को उसी टाइम ट्रांसक्रिप्ट कर देगा। इसके रिकॉर्डर ऐप में स्पीकर भी हैं।
भारत में पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की कीमत
भारत में पिक्सल 7 की कीमत 59,999 रुपये और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपये है। दोनों डिवाइस 13 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन के लिए कुछ सीमित समय के लिए लॉन्च ऑफर भी हैं। इसमें पिक्सल 7 की खरीदारी पर 6,000 रुपये का कैशबैक और पिक्सल 7 प्रो की खरीदारी पर 8,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।