गूगल अनजान नंबर को ढूंढना बना रही आसान, यूजर्स को जल्द मिलेगा लुकअप फीचर
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने यूजर्स को अनजान कॉल के बारे में बेहतर तरीके से जानने के लिए 'लुकअप' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। एक्स (ट्विटर) यूजर असेंबलडिबग ने गूगल फोन ऐप के बीटा वर्जन में एक नए लुकअप बटन के बारे में देखा है। इस फीचर के तहत यूजर्स जब किसी नंबर पर टैप कर लुकअप बटन पर टैप करेंगे तो उस नंबर के बारे में गूगल सर्च सामने आएगी।
कैसे उपयोगी होगा फीचर?
यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जिनके पास अधिक संख्या में टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल्स आते हैं। इससे वह आसान तरीके से स्पैम कॉल और किसी जरूरी कॉल में अंतर कर सकेंगे। नया लुकअप बटन मैसेज, हिस्ट्री जैसे अन्य विकल्पों के साथ दिखाई देता है, जो आपको फोन ऐप में रीसेंट कॉल पर टैप करने पर दिखाई देते हैं। इस फीचर के उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जीमेल में मिलेगा समरी फीचर
गूगल जेमिनी की मदद से एंड्रॉयड जीमेल यूजर्स के लिए समरी फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स जीमेल ऐप में जेमिनी का उपयोग करके किसी ईमेल का समरी लिख सकेंगे। यह फीचर ईमेल की सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे एक बटन के रूप में यूजर्स को मिलेगा, जिस पर टैप करते ही ईमेल की समरी लिखी जाएगी। यूजर्स जीमेल के 3 डॉट मेनू से जेमिनी मेनू पर क्लिक करके भी इसका उपयोग कर सकेंगे।