Page Loader
जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी है उपलब्ध, iOS और एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी उपलब्ध है

जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी है उपलब्ध, iOS और एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

Feb 14, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड का नाम बदलकर हाल ही में जेमिनी कर दिया था। गूगल का जेमिनी AI अब अमेरिका के बाहर भी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल में जेमिनी उत्पाद प्रमुख जैक क्राव्जिक ने कहा है कि AI सर्विस के अंग्रेजी वेरिएंट की उपलब्धता अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक ऐप के माध्यम से अन्य देशों में भी शुरू हो रही है।

रोल आउट

जेमिनी को धीरे-धीरे रोल आउट कर रही कंपनी 

कंपनी जेमिनो AI को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। ऐसे अगर आप वर्तमान में इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आने वाले कुछ दिनों में यह आपके लिए उपलब्ध होगा। कंपनी जल्द ही इसे कोरियाई और जापानी भाषा में भी पेश करेगी। इसके बाद इसे और अन्य भाषाओं में रोल आउट किया जाएगा। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिछले हफ्ते जेमिनी ऐप को भी लॉन्च किया है।

जेमिनी अल्ट्रा

जेमिनी अल्ट्रा 1.0 पिछले हफ्ते किया गया था रिलीज

गूगल ने पिछले हफ्ते जेमिनी अल्ट्रा 1.0 को भी रिलीज किया है। इस मॉडल का उपयोग करने के लिए यूजर्स को जेमिनी एडवांस्ड सदस्यता लेनी होगी, जो 20 डॉलर (लगभग 1,659 रुपये) प्रति माह के गूगल वन AI प्रीमियम प्लान में शामिल है। कंपनी के अनुसार, जेमिनी अल्ट्रा टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो में एक अच्छा बेंचमार्क सेट करता है और कोडिंग और लॉजिकल रीजनिंग जैसे जटिल कार्यों को आसानी से प्राप्त कर करता है।