जल्द लॉन्च होने वाला है गूगल पिक्सल 6a, जानें कैसे होंगे फीचर्स
गूगल जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल लॉन्च करने वाली है, इसका दावा टिपस्टर जॉन प्रॉसेर ने किया है। गूगल का स्मार्टफोन पिक्सल 6a ज्यादातर बाजारों में 28 जुलाई को लॉन्च हो जाएगा। प्रॉसेर के अनुसार, हैंडसेट की आधिकारिक घोषणा गूगल I/O 2022 इवेंट में की जाएगी, लेकिन लॉन्चिंग 28 जुलाई को होगी। बता दें कि पहले यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
हैंडसेट में होगी AMOLED डिस्प्ले
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है। लीक के मुताबिक, गूगल पिक्सल 6a में टॉप सेंटर पर पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स और एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होगा। फोन के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सैटअप होगा। हैंडसेट में 6.2 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और इसका रिफ्रेश रेट 900Hz होगा।
हैंडसेट में हो सकता है 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 13 की तरह गूगल पिक्सल 6a में भी एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12.2 मेगापिक्सल (f/1.7) प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह आठ मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के लिए फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ, पिक्सल शिप्ट और ऑटो HDR के साथ पनोरमा जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी 4,800mAh की बैटरी
यह स्मार्टफोन गूगल टेंसर (5nm) चिपसेट के साथ काम करेगा, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। बाकी फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बूट करेगा। इसमें 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी शामिल होगी, जो नॉन रिमूवल होगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट को 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
क्या हो सकती है कीमत?
मई 2022 में इस फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने आने की संभावना है। हालांकि, डिवाइस के फीचर्स को देखते हुए अमेरिका में इसकी कीमत 450 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) हो सकती है। वैसे देखा जाए तो गूगल पिक्सल 6a के भारत में लॉन्च होने के आसार काफी कम दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि इसके पहले के तीन मॉडल्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था।