Page Loader
गूगल ने पिक्सल 6a को बंद करने का किया फैसला, पिक्सल 8a जल्द होगा लॉन्च
गूगल ने पिक्सल 6a को किया बंद कर दिया है (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने पिक्सल 6a को बंद करने का किया फैसला, पिक्सल 8a जल्द होगा लॉन्च

Mar 26, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल 14 मई को अपने I/O 2024 इवेंट को आयोजित करने वाली है, जिसमें गूगल पिक्सल 8a स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने नवीनतम मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले अपने A-सीरीज स्मार्टफोन पिक्सल 6a को बंद करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अपने आधिकारिक स्टोर से पिक्सल 6a की लिस्टिंग को हटा दिया है, जबकि स्मार्टफोन का आधिकारिक पेज अब पिक्सल 7a पर रीडायरेक्ट करता है।

फीचर्स

पिक्सल 8a में मिलेगी 6.1 इंच की डिस्प्ले

एंड्रायड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी, जो पिक्सल 7a में मिलेंगे वाली 90Hz रिफ्रेश रेट से अधिक है। इसके साथ ही गूगल पिक्सल 8a की डिस्प्ले 1,400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 2,400x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। यह हैंडसेट पिक्सल 8 से वजन में सस्ता होगा और इसके डिस्प्ले का आकार पिक्सल 7a के समान 6.1 इंच हो सकता है।

फीचर्स

टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट

लीक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। गूगल ने पिक्सल 8 में 8 प्रो की तुलना में कम AI फीचर्स को दिया है, इसलिए पिक्सल 8a में भी सीमित AI फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च तिथि को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।