रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G की खरीद पर पाएं 2,000 रुपये का डिस्काउंट
क्या है खबर?
भारत में रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। फोन की खरीद पर सीधे 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में मौजूद है।
इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
कीमत
भारत में रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G की कीमत
रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G को पिछले महीने दो वेरिएंट में लॉन्च किया थ। फोन के बेस वेरिएंट 6GB रैम वाले की कीमत 21,999 रुपये और 8GB रैम वाले की कीमत 23,999 रुपये है।
फोन के हर वेरिएंट पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके बाद 6GB रैम वाले की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम वाले की कीमत 21,999 रुपये हो जाती है।
जानकारी
फोन पर इस तरह मिलेगा 2,000 रुपये का डिस्काउंट
फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट लेने के लिए ग्राहक को HDFC बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड या EMI विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और रिटेल दुकानों पर शुरू हो चुकी है।
डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G में है 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G में 6.4 इंच की फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
फोन की डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है।
फोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जिसमें हार्ट रेट सेंसर भी शामिल है।
कैमरा
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और एक मैक्रो शूटर शामिल है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है।
यह फोन रियलमी UI 3.0 के साथ एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का सब ब्रांड थी। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी और अब दोनों कंपनियां इंडिपेंडेंट तरीके से रिसर्च-एंड-डिवेलपमेंट या प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं।