Page Loader
आज पृथ्वी पर आ सकता है G3-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा
G5-श्रेणी का सौर तूफान पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकता है (तस्वीर: नासा)

आज पृथ्वी पर आ सकता है G3-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा

May 07, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

इस महीने की शुरुआत में सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ और कोरोनल मास इंजेक्शन (CME) क्लाउड अंतरिक्ष में फैल गया। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बताया है कि इनमें से एक CME पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और यह एक सौर तूफान को जन्म देगा। स्पेस वेदर के अनुसार, इस CME के कारण आज पृथ्वी पर G1 से लेकर G3-श्रेणी तक एक सौर तूफान आ सकता है।

खतरा

इस तूफान से क्या है खतरा?

पृथ्वी पर आज आने वाला सौर तूफान G3-श्रेणी का हो सकता है, जिससे दुनियाभर के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। सौर तूफान सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकता है, GPS, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकता है। वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। एक G5-श्रेणी का सौर तूफान पावर ग्रिड को भी नुकसान पहुंचा सकता है।